Site icon Yuva Haryana News

Anil Vij’s big Statement: अनिल विज का बड़ा बयान! अपनी ही पार्टी में बेगाना, लेकिन अब..

Anil Vij's big Statement

Anil Vij’s big Statement:  हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज का एक बार फिर दर्द छलका है। एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- कुछ लोगों ने मुझे मेरी ही पार्टी से बेगाना कर दिया, लेकिन कई बार बेगाने अपनों से भी ज्यादा काम करते हैं।

हम यह करके दिखाएंगे। आप ही बताइये कि अंबाला कैंट के लिए मैंने काम किया है या नहीं? उन्होंने कहा- अब आपकी बारी है कि आप घर-घर जाएं और बताएं कि मैंने, पूर्व सीएम और PM मोदी ने क्या किया है।

बता दें कि हरियाणा में पिछले दिनों पार्टी ने अचानक ही बड़ा बदलाव करते हुए नायब सिंह सैनी को राज्य का सीएम बना दिया था। मनोहर लाल खट्टर की जगह सैनी को कमान मिली तो अनिल विज नाराज नजर आए थे।

विज वह कई बार साफ कह चुके हैं कि नायब सैनी के सरकार का गठन करते समय उन्हें अंधेरे में रखा गया था। इसके लिए उन्होंने कई बार मनोहर लाल को निशाना बनाया। वहीं, उनकी नाराजगी को दूर करने के लिए सीएम नायब सिंह सैनी ही अन्य मंत्री भी उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।

 

Exit mobile version