Site icon Yuva Haryana News

Anil Vij ने एक्स प्रोफाइल पर ‘मोदी का परिवार’ इस वजह लिखा नीचे, बताई बड़ी वजह

Anil Vij

Anil Vij : हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज के एक्स (ट्विटर) प्रोफाइल पर ‘मोदी का परिवार’ उनके नाम के साथ न लिखने पर विवाद उठा था। अब इस पर विज ने सफाई दी है।

विज ने ट्वीट किया-सब को पता है कि मैं अब एक्स हो गया हूं और सभी जगह पर मुझे एक्स लिखना चाहिए। परंतु जब मैं X पर अपनी प्रोफाइल में एक्स लिखने लगा तो नाम में लिखे जाने वाले अक्षरों को संख्या निश्चित संख्या से ज्यादा हो गई। इसी कारण उसमें से मोदी का परिवार (जो कि मैं हूं ही) ऊपर से हटाकर नीचे लगाना पड़ा जिससे कुछ लोगों को खेलने का अवसर मिल गया। मैं भाजपा का अनन्य भक्त हूं।

Exit mobile version