Anil Vij: हरियाणा के पूर्व मंत्री विधायक अनिल विज हुड्डा को लेकर काफी तल्ख हुए है अनिल विज, विज ने कहा है कि ”किसान बेचारा सस्ते में अपनी जमीन बेचकर चला जाता था.फिर बिल्डर माफिया उस जमीन को खरीद लेता था. जिस आदमी के ऊपर सीबीआई का केस चल रहा है वह सीएम बनने का सपना देख रहा है.”

वहीं विज ने कहा कि हुड्डा ने अपने राज में किसानों को रुला दिया था. सेंक्शन चार और सेक्शन छह लगा दिया था जिससे किसान सस्ते में जमीन बेचकर चला जाता था और बिल्डर माफिया उस जमीन को खरीद लेता था. तब सेक्शन चार भी हट जाता था और सेक्शन छह भी हट जाता था.

विज ने बताया कि ये जितना बड़ा कांड हुआ है इसमें भूपेंद्र सिंह हुड्डा की संलिप्तता है और किसी भी प्रकार से इनके हाथ में हरियाणा की चाबी नहीं जानी चाहिए. हरियाणा की चाबी जाती है तो पता नहीं ये क्या करेंगे.

अनिल विज ने इस बात पर भी जवाब दिया के क्यों कार्रवाई हुई, इस जवाब में उन्होंने कहा कि ”यह केस तो लगातार चल रहा है. लगातार में कोर्ट में केस चल रहा है. चुनाव के वक्त एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. यह केस सीबीआई कोर्ट में चल रहा है. जिसके खिलाफ केस है वह सीएम बनने का सपना देख रहा है. वह लोगों को बताए ना कि क्यों चल रहा है केस और कितनी बार पेशी हुई है.”