Anant Radhika Pre Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की क्रूज पार्टी की फोटोज वायरल हो रही हैं। राधिका ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर का गाउन पहन रखा था। ये गाउन बेहद स्पेशल था। गाउन पर अनंत का लव लेटर छपा हुआ था।
राधिका ने गाउन को कस्टमाइज कराया था। यह लेटर अनंत ने राधिका के 22वें बर्थडे पर लिखा था। एक इंटरव्यू में राधिका ने कहा- लेटर में अनंत ने अपनी भावनाएं बताई थीं। साथ ही बताया था कि मैं उनके लिए क्या मायने रखती हूं।
अंबानी-मर्चेंट वेडिंग सेरेमनी शहर के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में पारंपरिक हिंदू वैदिक तरीके से ऑर्गेनाइज की जाएगी।