Site icon Yuva Haryana News

Bhojpuri Romance: आम्रपाली ने निरहुआ संग किया जबरदस्त रोमांस, हॉट वीडियो हुआ वायरल, यहां देखें

Bhojpuri Romance

Bhojpuri Romance: भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहती हैं। एक्ट्रेस की खूबसूरत अदाओं पर सभी लोग फिदा हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा हैं। इस बीच आम्रपाली और निरहुआ का एक गाना ‘बत्ती बुतावा हो जियान होता रतिया, खूब वायरल हो रहा है।

आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव पर फिल्‍माया गया यह एक बेहद रोमांटिक गाना है, जिसे सुनकर मन में रोमांस के फूल ख‍िलने लगते हैं। इस गाने का टाइटल ‘बेटवा तोहर गोर होई हो’ है। ‘बॉर्डर’ फिल्‍म के इस गाने से फैंस को खास लगाव है। तभी न‍िरहुआ के ऑफिश‍ियल चैनल पर इस गाने को 23 म‍िल‍ियन से अध‍िक बार देखा जा चुका है।

साल 2018 में रिलीज फिल्‍म ‘बॉर्डर’ सुपरहिट रही थी। संतोष मिश्रा के डायरेक्‍शन में बनी फिल्‍म के इस गाने में रात का सीक्‍वेंस है, जहां आम्रपाली रोमांटिक अंदाज में निरहुआ को पास आने और प्‍यार करने के लिए कह रही हैं। हालांकि, निरहुआ थोड़े मायूस और परेशान नजर आ रहे हैं, ऐसे में वह उनके चेहरे पर मुस्‍कान बिखरने की कोश‍िश कर रही हैं।

इस गाने को कल्‍पना और रजनीश मिश्रा ने अपनी आवाज से सजाया है। ‘बॉर्डर’ फिल्‍म निरहुआ के बैनर तले रिलीज हुई थी। फिल्‍म में द‍िनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे के अलावा प्रवेश लाल यादव, शुभ‍ि शर्मा, विक्रांत सिंह, सुशील सिंह, अवधेश मिश्रा, संजय पांडे, आदित्‍य ओझा, गौरव झा, विजय लाल यादव, विशाल सिंह, अव‍िनाश द्व‍िवेदी और अंशुमान राजपूत के साथ मनोज टाइगर भी हैं।

Exit mobile version