अंबाला मंडल के रेल प्रबंधक मंदीप सिंह भाटिया ने बताया कि लगभग 277.80 करोड़ की लागत से अंबाला कैंट स्टेशन को नए सिरे से तैयार किया जाएगा।

नए स्टेशन पर यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यहां आवागमन के लिए अलग-अलग द्वार बनेंगे। इसमें वाहनों के लिए अलग और यात्रियों के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी।

पार्किंग के लिए भी मॉल की तर्ज पर आलीशान इमारत का निर्माण किया जाएगा। जिसमें सभी प्रकार की सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी। यहां 12 मीटर के फुट ओवरब्रिज भी बनाए जाएंगे।

एयरफोर्स स्टेशन व रफाल की सुरक्षा को देखते हुए नए स्टेशन पर बनने वाली इमारत की ऊंचाई समुद्र तल से मात्र 23 मीटर ऊपर होगी।

रेल मंत्री ने खारिज की थी रिपोर्ट

कुछ माह पहले आरएलडीए की ओर से तैयार की अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से संबंधित रिपोर्ट को रेल मंत्री ने खारिज कर दिया था।

इसके बाद रेल मंत्री ने आरएलडीए को नए सिरे से नक्शा व अनुमानित लागत तैयार करने के लिए निर्देश दिए थे।

1700 स्पेशल ट्रेनें चलीं

दीपावली और छठ पर्व को लेकर इस बार रेलवे ने 1700 ट्रेनों का संचालन किया है।

शिमला स्टेशन का होगा जीर्णोद्धार

अमृत भारत स्टेशन के तहत जल्द ही शिमला रेलवे स्टेशन का भी जीर्णोद्धार होगा।

अंबाला मंडल के 15 स्टेशनों के कायाकल्प का कार्य भी जारी है।

अंबाला कैंट स्टेशन का नया नक्शा तैयार होने के बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

नए स्टेशन के निर्माण से अंबाला शहर की रेलवे कनेक्टिविटी और सुविधाओं में काफी सुधार होगा।