Site icon Yuva Haryana News

Amazon Sale: Amazon ने किया अपनी सेल की तारीख का ऐलान, iPhone से लेकर टीवी, लेपटॉप पर धमाकेदार छुट

Amazon Prime Day Sale 2024 में Apple और Samsung के स्मार्टफोन पर मिलेंगी बंपर छूट

Amazon Sale: अक्सर लोगों को ऑनलाइन शोपिंग साइट्स पर सेल का इंतजार रहता है. फेस्टिवल सेल. समर सेल, विंटर सेल आदि आदि. एक बार फिर भारत में त्योहारों का सीटन शुरु हो गया है. अमेजन की ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल की तारीखों का इंतजार भी खत्म हो गया है. अमेजन की फेस्टिव सीजन की ये सेल 27 सितंबर 2024 से शुरू होगी. हालांकि, प्राइम मेंबर्स के लिए ये सेल 26 सितंबर 2024 की आधी रात से शुरू जो जाएगी.
आईफोन करेगा धमाका
ई कॉमर्स वेबसाइट ने कई डील्स और ऑफर्स का भी खुलासा किया है. इस सेल में iPhone 13 सबसे सस्ती कीमत में मिल रहा है. अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में एप्पल iPhone 13 की कीमत सुन के होश उड़ जाएंगे. अमेजन पर iPhone 13, 45,999 रुपए पर लिस्ट हुआ है. SBI कार्ड से आपको 2500 रुपए की अतिरिक्त छूट मिलेगी. वहीं, एक्सचेंज ऑफर के तहत पुराना फोन देने पर 3500 रुपए तक की छूट मिलेगी. ऐसे में iPhone 13 आप 39,999 रुपए में खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि इस सेल में SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा अमेजन पे यूपीआई से 1000 रुपए तक का ऑर्डर देने पर 100 रुपए कैशबैक मिलेगा.
अमेजन करेगा धमाका
अमेजन ग्रेट इंडिया फेस्टिव सेल में One Plus, सैमसंग, iQoo, realme स्मार्टफोन और मोबाइल एक्सरसीरीज पर 40 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है. यहां तक की 5G स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपए से शुरू होगी.
लेपटॉप पर होगा धमाका
लेपटॉप के मामले में DELL, Noise, boat, Apple के बेस्ट सैलिंग लैपटॉप पर 45 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा. हेडफोन पर 70 फीसदी डिस्काउंट, टैबलेट्स पर 60 फीसदी का डिस्काउंट वहीं वॉशिंग मशीन्स पर 60 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा.
टीवी पर धमाकेदार छुट
स्मार्ट टीवी और प्रोजेक्टर्स पर 65 फीसदी की छूट मिल रहा है. स्मार्ट टीवी की कीमत 6,999 रुपए से शुरू होगी. एक्सचेंज ऑफर पर 5,500 रुपए की अतिरिक्त छूट मिलेगी. सैमसंग, सोनी, एलजी आदि जैसे स्मार्ट टीवी पर छूट मिलेगी. अलेक्सा और फायर टीवी पर 55 फीसदी तक ऑफ मिल रहा है.

Exit mobile version