Site icon Yuva Haryana News

हरियाणा के इस जिले में जल्द शुरू होगी Air Taxi Service, 2 से 3 हजार लगेगा किराया; 7 मिनट में पहुंचेंगे दिल्ली

Air Taxi Service

Air Taxi Service : हरियाणा के गुरुग्राम से दिल्ली तक सफर करने वालों के लिए एक खुशखबरी आई। अब यात्रियों को ट्रैफिक के झंझट से निजात मिलेगी। बता दें कि अब गुरूग्राम से दिल्ली तक का सफर सिर्फ 7 मिनट में तय कर सकते है। जी हां, आपको यह सुनकर हैरानी जरूरी होगी। अब यात्रियों को दिल्ली के ट्राफिक जाम से जल्द ही निजात मिलने वाला है।

अब महज 7 मिनट में आप गुरुग्राम से दिल्ली पहुंच जाएंगे। इंडिगो एयरलाइन की पैरेंट कंपनी इंटर ग्लोब और आर्चर एविएशन एयर टैक्सी योजना को फाइनल कर चुकी हैं। इस सेवा की शुरूआत 2026 तक हो सकती है।

इतना लगेगा किराया

ये हवाई टैक्सियां यात्रियों को दिल्ली के कनॉट प्लेस से हरियाणा के गुरुग्राम तक सिर्फ 7 मिनट में पहुंचाएंगी। लेकिन महज 7 मिनट की उड़ान के लिए आपको लगभग 2 हजार से 3 हजार रुपए का भुगतान करना होगा।

आर्चर एविएशन 200 ‘इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक- ऑफ एंड लैंडिंग’ विमान उपलब्ध कराएगी। विमान में चालक के अलावा चार यात्री सवार हो सकते हैं।

ये विमान कम शोर और बेहतर सुरक्षा के साथ हेलीकॉप्टर की तरह चलते हैं। इन विमानों की कीमत लगभग एक अरब डॉलर होगी। प्रत्येक विमान में 12 ‘रोटर’ होंगे।

Exit mobile version