IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम के वाईजैग स्टेडियम में शुरू हो चुका है। इस मैच में भारत टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वहीं आपको बता दें कि भारत टीम में इस मैच में युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार को अपने टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है।

भारतीय टीम में रजत पाटीदार को शामिल करने की मांग काफी समय से जा रही थी। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कौन है रजत पाटीदार जो इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बल्ले से धमाल मचा सकते हैं।

जानें कौन हैं रजत पाटीदार

बता दें कि भारत टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने निजी कारणों की वजह पहले दो मैच से अपना नाम वापस ले लिया। जिसके बाद मध्य प्रदेश से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले रजत पाटीदार का टीम में शामिल होने का मौका मिला है।

उन्होंने अब तक अपने करियर में 55 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 12 शतक और 22 अर्धशतक की मदद से 4 हजार रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका औसत 45.97 का रहा है।

लिस्ट ए मैचों में भी पाटीदार का प्रदर्शन अब तक अच्छा रहा है. उन्होंने 58 लिस्ट ए मैचों में 3 शतक और 12 अर्धशतक की मदद से 1985 रन बनाए हैं. लिस्ट ए में रजत ने 50 टी20 मुकाबले भी खेले हैं. टी20 में उन्होंने 1 शतक और 14 अर्धशतक की मदद से 1640 रन बनाए हैं।

वनडे में कर चुके हैं भारत के लिए डेब्यू

टेस्ट से पहले रजत पाटीदार भारत के लिए वनडे में डेब्यू कर चुके हैं. रजत ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पिछले साल दिसंबर में अपना वनडे डेब्यू किया था. अपने वनडे डेब्यू कर रजता कमाल का प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और सिर्फ 22 रन बनाकर आउट हुए थे। रजत आईपीएल में विराट कोहली के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से खेलते हैं।