किसान आंदोलन की आहट एक बार फिर बढ़ने लगी है। किसान संगठन ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच का एलान किया है। हालात को काबू करने के लिए अंबाला प्रशासन पहले ही पूरी तरह से अलर्ट है। जानकारी के मुताबिक कई दिनों से पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर इसकी तैयारी चल रही है। बॉर्डर पर पुलिस डिवाइडर ब्लॉक पहुंचा दिए गए हैं और बेरिकेड भी पहुंच दिए हैं। अंबाला-राजपुरा रोड पर देवीनगर के पास सर्विस रोड को डिवाइडर ब्लॉक से बंद कर दिया है।

बता दें कि शंभू बॉर्डर की तरफ से देवीनगर में जाने के लिए अंडरपास के नीचे से जाना पड़ता है, मगर यहां अंडरपास के पास तीन से चार लेयर में डिवाइडर ब्लॉक लगा दिए हैं। इससे लोगों को राजमार्ग से होकर गुजरना पड़ रहा है, हालांकि अभी अंबाला-राजपुरा राजमार्ग चल रहा है और राजमार्ग पर पुलिस तैनात की गई है।

सुरक्षा के लिहाज से छतों पर रेत की बोरियां लगाकर बंकर बना दिए हैं, जिससे कि स्थिति बिगड़ने पर पुलिसकर्मी मोर्चा संभाल सकें। किसान आंदोलन के लिए पंजाब सीमा सील की जाएगी। ऐसे में रूट डायवर्जन का काम होना है। इसके लिए शुक्रवार को डीसी ऑफिस में बैठक हुई, जिसमें डीसी डॉ. शालीन और एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने भी भाग लिया।

इसमें पंजाब से आने वाले वाहनों को किन-किन रूटों पर भेजा जाएगा। इस पर मंथन किया। हालांकि अभी तक कौन से रूट होंगे इस पर अधिक जानकारी नहीं दी गई है।

शंभू बॉर्डर पर डिवाइडर ब्लॉक पहुंचाने के लिए कई दिनों से कार्य चल रहा है। बड़े ट्रकों की सहायता से यहां ब्लॉक पहुंचाए हैं और यहां से क्रेन की मदद से इन डिवाइडर ब्लॉक को दूसरी जगहों पर ले जाया गया है।

बेरिकेड भी गुरुवार को बॉर्डन पर पहुंचाए थे। इन बेरिकेड्स को अभी यहीं रखा है। वहीं, पुलिस जवान भी ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए टोल प्लाजा के पास तैनात किए हैं, जिससे कि लोगों को आवाजाही में कोई दिक्कत न आए।