Site icon Yuva Haryana News

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर अभय चौटाला का बड़ा एलान ! सभी 10 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

Lok Sabha Election

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने एक बड़ी घोषणा की है। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। अभी तक इन सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए 111 दावेदार सामने आए हैं।

जानकारी के मुताबिक पार्टी अगले कुछ दिनों तक और दावेदार कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करेगी, जिसके बाद उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी। अभय सिंह चौटाला ने लोकसभा प्रभारियों की रिपोर्ट के आधार पर लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की।

इसके साथ ही कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा के उस बयान को सिरे से खारिज किया कि भाजपा को फायदा पहुंचाने तथा कांग्रेस के वोट काटने के लिए इनेलो चुनाव लड़ेगा।

Exit mobile version