Site icon Yuva Haryana News

हरियाणा के फरीदाबाद में शादी से एक दिन पहले युवती ने सल्फास खाकर आत्महत्या की

फरीदाबाद, 26 नवंबर 2023: हरियाणा के जिला फरीदाबाद के तिलपत गांव की रहने वाली एक युवती ने अपने चेहरे पर पड़ी झाइयों के चलते शादी से ठीक एक दिन पहले सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान मोहिनी (23) पुत्री गगन सिंह के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, मोहिनी की शादी 27 नवंबर को तय थी। शनिवार सुबह मोहिनी ने घर में ही सल्फास खा लिया। परिजनों ने उसे आनन-फानन फरीदाबाद के सेक्टर 31 स्थित बत्रा हॉस्पिटल में इलाज के लिए लेकर गए, लेकिन इलाज के दौरान मोहिनी ने दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना पर पल्ला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पल्ला थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि मोहिनी के चेहरे पर झाइयां थीं। वह इन झाइयों को लेकर काफी परेशान थी। वह मानसिक रूप से बीमार थी। इसी वजह से उसने आत्महत्या की है।

मृतका के परिजनों ने पुलिस को बताया कि मोहिनी की शादी फरीदाबाद के रहने वाले एक युवक से तय हुई थी। वह अपने होने वाले पति से बहुत प्यार करती थी। वह चाहती थी कि उसकी शादी अच्छे से हो। लेकिन झाइयों के चलते वह काफी परेशान थी। वह मानसिक रूप से बीमार थी। इसी वजह से उसने आत्महत्या की है।

पुलिस ने इस मामले में आत्महत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version