आंखों की बीमारी के शुरुआती संकेत: जल्द पहचान, सही इलाज

आंखें हमारी खिड़की दुनिया की तरफ हैं. ये नाज़ुक अंग हमें देखने की शक्ति देते हैं, लेकिन कई बार हम इनकी देखभाल में लापरवाही कर बैठते हैं. कई आम आंखों की बीमारियों के शुरुआती संकेतों को हम नज़रअंदाज कर देते हैं, जिससे बाद में समस्या बढ़ सकती है

धुंधला दिखना

क्या चीजें पहले से कम साफ दिखाई दे रहीं हैं? दूर या पास की चीजें धुंधली दिखना मोतियाबिंद , मस्कुलर डिजनरेशन या किसी अन्य समस्या का संकेत हो सकता है

आंखों में लाली या खुजली

आंखों का लाल होना या खुजली होना आमतौर पर एलर्जी या आंखों में इंफेक्शन के कारण हो सकता है. हालांकि, लगातार खुजली ड्राई आई की भी निशानी हो सकती है.

आंखों से पानी आना

अगर आपकी आंखों से लगातार पानी आ रहा है, तो ये आंखों में किसी बाहरी चीज के जाने, एलर्जी  का संकेत हो सकता है

आंखों में दर्द

आंखों में तेज दर्द, चुभन या जलन होना आंखों में सूजन या किसी बाहरी चीज के जाने का संकेत हो सकता है. ये गंभीर संक्रमण का भी शुरुआती लक्षण हो सकता है

दोहरी दृष्टि

दोहरी दिखाई देना थकान, मधुमेह , या किसी न्यूरोलॉजिकल समस्या का शुरुआती लक्षण हो सकता है