Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में साक्षी बनने के लिए काशी के डोमराजा सहित 31 खास मेहमान अयोध्या पहुंच चुके हैं। इसमें काशी के डोमराजा अनिल चौधरी यजमान के रूप में समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा मेहमानों में शिक्षाविद, कारोबारी, व्यापारी, खिलाड़ी और सम्मान पत्र प्रमुख लोग शामिल हैं।
अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में काशी के मेहमानों को श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से न्योता मिला था। इनमें प्रो नागेंद्र पांडेय, प्रो राजेश्वर आचार्य, सोनी चौरसिया, डॉ. सोमा घोष, अनिल किंजावेड़कर, सतीश जैन, अभय सिंह, गोविंद बाबा, बालक नाथ, स्वामी जितेंद्रानंद स्वरस्वती, प्रो. वांगचुक दोर्जे नेगी, डॉ. सुनील विश्वकर्मा, आरके चौधरी, प्रवीन चतुर्वेदी, डॉ. नीरजा माधव, डॉ. कल्पलता पांडेय, भरत भाई शाह, घनश्याम भाई शाह, राजवीर अग्रवाल, रवि प्रताप सिंह, सरदार सतनाम सिंह, पूनम यादव, चंद्रभूषण तिवारी, चंद्रशेखर सिंह, डॉ. उदय प्रताप सिंह भारती, प्रो. देवी प्रसाद, गोप बंधु मिश्रा, शैवालिनी अग्रवाल, शिवानंद योगी, इंदु प्रकाश, प्रशांति सिंह को निमंत्रण मिला। सभी मेहमान इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने के लिए पहुंच गए हैं।
काशी प्रांत के 235 लोग प्राण प्रतिष्ठा में होंगे शामिल
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काशी प्रांत के 27 जिलों से 235 लोग प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हो रहे हैं। सभी मेहमान रविवार को ही अयोध्या पहुंच गए।