उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, यहां दहेज के लिए एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. असल में शादी के बाद पति सुंदर व ससुराल पक्ष अपनी पत्नी मीना से टीवीएस अपाचे बाइक और तीन लाख रुपये की मांग कर रहा था जिसको लेकर वह उसे परेशान किया करते थे

मीना के परिवार वालों की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वे उसकी इस मांग को पूरा कर पाते। बस इसी लिए शादी के दो सालों तक दहेज के लिए मीना को तंग किया गया, आखिरकार उसकी हत्या कर दी गई.

जानकारी है कि मीना ने अपने पिता को बताया था कि किस तरह सुंदर और उसका परिवार दहेज के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। लेकिन आखिरकार एक जिंदगी दहेज की भेंट चढ़ गई.