Nana Patekar Story : एक्टर नाना पाटेकर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा ‘बेटे के निधन के बाद मुझे सिगरेट की लत लग गई थी। उस वक्त मैं एक दिन में 60 सिगरेट पी जाया करता था। यहां तक कि नहाने के दौरान भी स्मोकिंग करता था।

सिगरेट की बदबू के कारण कोई मेरी कार में बैठ नहीं पाता था। एक दिन मेरी बहन ने मुझे खांसते देखकर पूछा कि अब और क्या होते देखना चाहते हो? ये सुनने के बाद मैंने स्मोकिंग छोड़ दी।’

नाना ने कहा, ‘मैं कितना घिनौना आदमी हूं कि उसको देखते ही मैंने पहले ये सोचा कि लोग क्या सोचेंगे… कि नाना का बेटा कैसा है।

उसे क्या लग रहा होगा, कैसा महसूस हो रहा होगा ये सोचा ही नहीं।मैंने सोचा लोग क्या सोचेंगे मेरे बेटे के बारे में।दुर्वास नाम था उसका। ढाई साल का होकर गुजरा वो. मगर क्या करें कुछ चीजें हो जाती हैं जिंदगी में।’

इसके साथ ही नाना पाटेकर ने पत्नी नीलाकांति से मुलाकात के बारे में भी बताया है। एक्टर की मानें तो उन्होंने बताया कि वो एक नाटक के दौरान मिले थे। वो एक बैंक की अधिकारी थीं। यहां उन्हें सैलेरी में ढा हजार रुपए मिलते थे। नीलाकांति ने उनसे कहा था कि अगर वो नाटक वगैरह करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं क्योंकि इससे पैसे भी आ जाएंगे।