Sapna Choudhary : नीदरलैंड में किंग्स डे (राजा विलेम-अलेक्जेंडर के जन्मदिन) के मौके पर एम्स्टर्डम में लोग इंडियन म्यूजिक पर जमकर थिरके। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। लोगों ने DC मदाना के गाए और सपना चौधरी पर फिल्माए गए हरियाणवी हिट सॉन्ग “तेरी आंख्या का यो काजल” पर झूम-झूमकर नाचा।

अंग्रेज इस गाने पर झूम कर नाच रहे हैं। ये और भी हैरान करने वाला है क्योंकि भीड़ में मुश्किल से एक या दो भारतीय नजर आ रहे हैं। इंस्टाग्राम पर @kanak_diaries पर शेयर किए गए वीडियो को कैप्शन में लिखा है- ‘जब एम्स्टर्डम की सड़कों पर चढ़ा सपना चौधरी का बुखार।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kanak Dwivedi (@kanak_diaries)

यह वीडियो दुनिया भर में लोगों को पसंद आ रहा है और इस अबतक लगभग 3 मिलियन बार देखा गया. इसके बाद एक और बॉलीवुड गाना- नैय्यो- नैय्यो- भी बजने लगता है और लोग नाच रहे हैं।

लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘म्यूजिक ऐसी चीज है जो इंसानों को जोड़ती है. कुछ लोग जिंदगी जीना जानते हैं और ये जी रहे हैं.’ एक अन्य ने लिखा – भारतीय गानों की बात ही और है। वीडियो के कैप्शन में लिखा- जब सपना चौधरी का बुखार एम्स्टर्डम की सड़कों पर चढ़ा। वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं।