Urfi Javed New Dress : उर्फी जावेद अटपटे आउटफिट लुक के लिए अक्सर ट्रोल होती हैं। इस बार वह अपने गाउन के लिए तारीफें बटोर रही हैं। उर्फी ब्लैक कलर का गाउन पहने पपराजी के सामने आईं तो उन्होंने ताली बजाई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)


ताली बजते ही गाउन में बनी पत्तियों से आर्टिफिशियल तितलियां निकलने लगीं, जिन्हें देख सभी हैरान हो गए। एक यूजर ने लिखा- पहली बार कुछ ढंग का लगा। दूसरे ने लिखा ‘पहली बार अच्छी लगी।’ एक अन्य यूजर ने उर्फी को डॉल कहा।

बता दें उर्फी अपने अटपटे फैशन चॉइसेस के लिए जानी जाती हैं और अक्सर वह खुद को भारी ट्रोलिंग और आलोचना का शिकार पाती हैं, लेकिन वह शब्दों को टालने वाली नहीं है।

वह हमेशा नफरत करने वालों को सही जवाब देती हैं और उन्होंने बार-बार लोगों को यह साफ किया है कि वो अपने फैशन के लिए किसी से माफी नहीं मांगेंगी।