Smartphone Overheating Causes: आज के इस डिजिटल भरे जमाने में स्मार्टफोन सबके जीवन का एक एहम हिस्सा बन चुका है। स्मार्टफोन के बिना हमारे आधे से ज्यादा काम अधूरे रह जाते हैं। ऐसे में हर कोई चाहता है कि हमारा स्मार्टफोन पूरी तरह से अच्छी प्रोसेसिंग के साथ बिना किसी समस्या के काम करें। लेकिन फिर भी जैसे-जैसे स्मार्टफोन पुराना होने लगता है तो उसमें कई तरह की समस्याएं सामने आने लगती है।

इन्ही में से एक गंभीर समस्या है स्मार्टफोन का गर्म होना। अक्सर आप लोगों ने देखा होगा कि स्मार्टफोन पुराना होने के साथ साथ गर्म होने लगता है। हालांकि, आजकल तो नए स्मार्टफोन में भी यह समस्या सामने आने लगी है। लेकिन क्या अपने कभी सीके बारे में सोचा है कि आखिर ये क्यों और किस वजह ऐसा होता है।

अगर आपका फोन की गर्म होता है तो यह खबर आपके काम की है। आइए आपको उन वजहों के बारे में बताते हैं जिनसे स्मार्टफोन में हीटिंग की समस्या तेजी से बढ़ती है। आप इन्हें फिक्स करके फोन की हीटिंग समस्या को दूर कर सकते हैं।

आइये जानिए स्मार्टफोन गर्म होने के 7 बड़े कारण

  1. अगर आप चार्जिंग पर लगाकार फोन को इस्तेमाल करते हैं तो इससे बैटरी पर ज्यादा प्रेशर पड़ता है और फोन काफी तेजी से गर्म होता है। तो कभी भी फोन को चार्जिंग पर लगातार यूज मत करें।
  2. स्मार्टफोन हीटिंग के पीछे मौसम का भी बहुत बड़ा रोल होता है। अगर आप किसी गर्म जगह पर रहते हैं तो आपको फोन ज्यादा हीट करेगा।
  3. कई बार स्मार्टफोन की बैटरी खराब होने पर भी हीटिंग समस्या होने लगती है। इसलिए अगर फोन बार बार गर्म हो रहा है तो बैटरी चेक करा लें।
  4. कई बार स्मार्टफोन का बैक कवर फोन से निकलने वाली हीट को रोक देता है जिससे इस्तेमाल करते समय यह तेजी से गर्म होने लगता है।
  5. अगर आप स्मार्टफोन में कोई काम कर रहे हैं या फिर कॉल पर है और बैकग्राउंड में कई सारी ऐप्स ओपन हैं तो इससे फोन गर्म होने लगता है।
  6. अगर आपको फोन काफी पुराना हो चुका है और इसे अपडेट्स मिलना बंद हो गए हैं तो इस वजह से भी स्मार्टफोन हीट करने लगता है
  7. कई बार लो प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन पर गेमिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग जैसे हैवी टास्क करने की वजह से भी स्मार्टफोन गर्म होने लगता है।