Site icon Yuva Haryana News

CAA: हरियाणा में रह रहे विदेशी नागरिकों के लिए खुशखबरी ! 600 परदेसियों को मिलेगी भारत की नागरिकता, लिस्ट में सबसे ज्यादा पाकिस्तानी

CAA

CAA : देश में केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) कानून से हरियाणा में रहने वाले लगभग 600 विदेशी नागरिकों को फायदा मिलेगा। बता दें कि जिन नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा उनमें सबसे ज्यादा 459 पाकिस्तान के नागरिक हैं, जो सभी हिंदू हैं।

CAA कानून लागू किया जाने के बाद केंद्र सरकार के बाद अब हरियाणा के गृह विभाग ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। गृह विभाग की तरफ से राज्य के सभी जिलों से सीआइडी के माध्यम से ऐसे नागरिकों की सूची दोबारा मंगवा ली गई है, जिन्हें CAA का लाभ मिलना है।

केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचना जारी किए जाने के बाद हरियाणा सरकार भी इस कानून को प्रदेश में लागू करेगी। उससे पहले प्रदेश के सभी जिलों से विदेशों नागरिकों का अपडेट रिपोर्ट तैयार हो रही है।

हरियाणा में रहे रहे हैं 600 विदेशी नागरिक

गृह विभाग द्वारा जारी सूची के मुताबिक हरियाणा में रहने वाले 600 विदेशी नागरिक भारतवासी बन पाएंगे। इसमें से 459 पाकिस्तानी नागरिक हैं, जो सभी हिंदू हैं। 375 विदेशी नागरिक वर्षों पहले भारत की नागरिकता के लिए आवेदन कर चुके हैं, जबकि अन्य वीजा के जरिए यहां रह रहे हैं।

सबसे ज्यादा विदेशी नागरिक फरीदाबाद में रह रहे हैं, जिनमें से 214 पाकिस्तानी, 40 से ज्यादा अफगानिस्तानी, बांग्लादेशी व अन्य देशों से हैं।

दशकों से रह रहे शरणार्थी

हरियाणा के गृह विभाग के अनुसार सभी विदेशी नागरिक वीजा के जरिये ही रह रहे हैं और हर वर्ष उनका वीजा बढ़ाया जाता है। सभी परिवार भारत-पाकिस्तान के विभाजन के बाद ही हरियाणा आ गए थे, जो शरणार्थी के तौर पर वीजा के जरिये रह रहे हैं।

कुछ नागरिक अफगानिस्तान और बांग्लादेश के हैं। गृह विभाग की ओर से कई दशकों से शरणार्थी के तौर पर रहने वाले पाकिस्तानी हिंदुओं पर नजर रखी जा रही है।

Exit mobile version