Site icon Yuva Haryana News

करनाल में 5 लोग बेहोश: सफाई करते समय डिब्बी से निकली गंध, पुलिस ने जांच शुरू की

हरियाणा के करनाल जिले के भादसो गांव में एक घर की सफाई करते समय 3 महिलाओं सहित 5 लोग संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोश हो गए। बताया जा रहा है कि घर में रखी एक डिब्बी को खोलने से हादसा हुआ। अनुमान है कि डिब्बी में कोई ऐसा पदार्थ था, जिसकी गंध से लोग बेहोश हो गए।

हंसराज नामक व्यक्ति के घर में सफाई का काम चल रहा था। धर्मबीर नामक व्यक्ति ने हंसराज के कमरे में रखी एक डिब्बी को खोला। डिब्बी से निकली गंध से धर्मबीर, राज कुमारी, बीता देवी, अंजली देवी और राजो बेहोश हो गए। घबराए हुए परिवार के सदस्यों ने सभी को अस्पताल ले गए। पहले उन्हें भादसो चौक स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टर नहीं मिला। इसके बाद उन्हें उमरी के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां भी डॉक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया। अंत में उन्हें करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज शुरू किया गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डिब्बी को अपने कब्जे में ले लिया है। डिब्बी में मौजूद पदार्थ की जांच के लिए सैंपल भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर डिब्बी में क्या था और हादसे का कारण क्या था।

Exit mobile version