Site icon Yuva Haryana News

PM Kisan Yojana: खुशखबरी ! किसानों के खाते में जल्द आ सकता हैं 17वीं किस्त का पैसा; ऐसे करें चेक

PM Kisan Yojana

PM Kisan Yojana: किसानों के लिए एक खुशी की खबर सामने आई हैं। पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में 16वीं किस्त का पैसा जा चुका है। वही अब किसान 17वीं किस्त का इंतजार है। बता दें कि इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं।

सरकार ने किस्त भेजने की तारीख पर तो आधिकारिक रूप से एलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया की खबरों में मई के आखिरी सप्ताह तक 17वीं किस्त किसानों के खाते में भेजने का दावा किया जा रहा है।

हर साल तीन किस्तें अकाउंट में होती हैं ट्रांसफर

केंद्र की मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल 2,000 रुपये की तीन किस्तें अकाउंट में ट्रांसफर करती है, जो किसी बड़े तोहफे की तरह है। सरकार का मकसक किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। प्रत्येक किस्त का अंतराल चार महीने होता है।

हर चार महीने बाद 2000 रुपये की किस्त के हिसाब से सालाना 6,000 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाती है। इस योजना से देशभर के करीब 12 करोड़ किसान रजिस्टर्ड हैं जिसका बड़े स्तर पर लोगों को फायदा मिल रहा है। अगर आप 17वीं किस्त का फायदा प्राप्त करना चाहते हैं तो इससे पहले कुछ जरूरी काम करवाने होंगे।

सबसे पहले तो आप जनसुविधा केंद्र पहुंचकर ई-केवाईसी का काम करवा लें, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। ई-केवाईसी करवाने के बाद ही आपको अगली किस्त का फायदा मिल सकेगा।

किस्त का पैसा आया या नहीं, ऐसे करें चेक

Exit mobile version